
तेज प्रताप के ट्वीट से मचा सियासी घमासान, लिखा गुमशुदा की तलाश में….
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap ) वैसे तो अपने अलग अंदाज के कारण चर्चा में बने रहते हैं लेकिन इस बार उनके चर्चे में आने का कारण हर बार से अलग है आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ( Tej Pratap ) इस वक्त गुमशुदा की तलाश में है इसके लिए उन्होंने रविवार को बाकायदा ट्वीट लिखा।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़: सरकारी और प्राइवेट सभी विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने ट्वीट करके गुमशुदा का हुलिया भी बताया है जिसके बाद तेजप्रताप द्वारा किए गए ट्वीट पर सियासी घमासान मशीनें लगी और कमेंट की लाइन लग गई। l
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़: सरकारी और प्राइवेट सभी विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं
क्या किया ट्वीट ?
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने ऑफिशल अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि “गुमशुदा की तलाश।
नाम है सिस्टम।
रंग गेहुंआ है।
कद 5 फीट, 6 इंच।
चेहरा सफेद दाढ़ी से भरा है।
तकिया कलाम है मितरों।
उन्होंने लिखा कि गुमशुदा के राष्ट्रपिता मुंह में गांधी, मन में गोडसे हैं। कमजोरी कैमरा व फिल्मी अभिनेता हैं।
ताकत है सफाई से झूठ बोलना। शौक है लोगों को अपना भक्त बनाना। काम धन्नासेठों की गुलामी। आदत है कमजोर को दबाना।