रितेश देशमुख निर्देशित डेब्यू फिल्म ‘वेड’ का टीजर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
एंटरटेमेंट डेस्क : एक्टर रितेश देशमुख फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाने के बाद फिल्म निर्देशन में भी अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर लिए हैं। आज गुरुवार को रितेश देशमुख ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘वेड’ का टीजर रिलीज कर दिया है। फिल्म के निर्देशन के साथ -साथ वे इसमें अभिनय करते हुए नजर आयेंगे। इस फिल्म वे अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। जेनेलिया भी इस फिल्म से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
गुरुवार को सामने आये फिल्म के टीजर में दोनों लीड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की झलक देखने को मिल रही है। टीजर में रितेश प्यार मिलने की खुशी और उसके अधूरे रह जाने के बाद मिलने वाले अकेलेपन के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं टीजर में जेनेलिया साड़ी पहने हुए सिम्पल और इम्प्रेसिव लुक में नजर आ रही हैं। यह फिल्म इस साल 30 दिसंबर को रिलीज होगी और इसका निर्माण जेनेलिया डिसूजा कर रही हैं।