रिलीज हुआ हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर ‘कंधार’ का टीजर, रोमांचित है बटलर और अली फजल का एक्शन
अली के फैंस इस प्रोजेक्ट में उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अब इस फिल्म का ट्रेजर रिलीज हो गया है जो

एंटरटेनमेंट डेस्क: ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’, ‘डेथ ऑन द नाइल’, ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ जैसी कई अन्य हॉलीवुड फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर लोगों के दिलों पर राज करने वाले अली फजल अब एक और एक्शन पैक हॉलीवुड फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं। बॉलीवुड में कमाल की अदाकारी बिखरेने वाले अली फजल अब एक बार फिर से विदेशी स्क्रीन पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। दरअसल, अली, जेरार्ड बटलर के साथ हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कंधार’ में अभिनय करते नजर आएंगे। अली के फैंस इस प्रोजेक्ट में उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अब इस फिल्म का ट्रेजर रिलीज हो गया है जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि अली फजल बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों का भी एक जाना माना नाम बन गए हैं। ‘डेथ ऑन द नाइल’ में केनेथ ब्रनाघ और गैल गैडोट जैसे कई मशहूर कलाकारों के साथ काम करने बाद अब अली अभिनेता जेरार्ड बटलर के साथ धमाकेदार फिल्म ‘कंधार’ में काम करते दिखाई देंगे। अली फजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘कंधार’ का टीजर शेयर किया है, जो सभी को रोमांचित कर रहा है। इस टीजर को साझा करते हुए अली फजल ने कैप्शन में लिखा, ‘इससे पहले कि मेरे विस्फोटक एक्शन से आप थ्रिल हो जाएं, देखें कंधार का धमाकेदार टीजर। आपको अंदाजा हो जाएगा कि क्या यह हिट होगी या फिर फ्लॉप। फिलहाल मैं तो यहां पहाड़ों में बाइक चला रहा हूं।’