भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah )की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। एशिया कप से बाहर होने के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2022(t20 world cup 2022) में भी उनके खेलने पर सस्पेंस है। बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह की पुरानी चोट उभर कर आई है। यह वही चोट है जिसने 2019 में उन्हें काफी परेशान किया था। जसप्रीत बुमराह अगर इस चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।
ये भी पढ़े :- जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के इस खिलाडी को मिली टीम की कमान
एक मीडिया वेबसाईट के हिसाब से बीसीसीआई(BCCI) के एक अधिकारी ने जसप्रीत बुमराह की चोट के बारे में अपडेट देते हुए कहा ‘हां, यह चिंता का विषय है। वह रिहैब के लिए वापस आ गए हैं और उन्हें उपलब्ध सर्वोत्तम चिकित्सा सलाह मिलेगी। समस्या यह है कि यह उनकी चोट पुरानी है और यही चिंता का विषय है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए हमारे पास सिर्फ 2 महीने बचे हैं और उन्हें यह चोट सबसे खराब समय में लगी है। हम उनकी हालत पर करीब से नजर रखे हुए हैं। वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और फिलहाल सावधानी से स्थिति को संभालने की जरूरत है।’