
यूपी : राजधानी में हुई जीएसटी परिषद की 45 वीं बैठक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हुई शामिल
डीजल पेट्रोल के दामों को जीएसटी में शामिल करने पर विचार
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के ताज होटल में हुई जीएसटी परिषद की 45 वीं बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहां की देश में बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर उसे जीएसटी में शामिल करने पर विचार किया गया जिसके बाद इस पर सहमत नहीं बनी। इसके बाद इन लोगों को पेट्रोल व डीजल की महंगाई से राहत मिलने वाली नहीं है। लेकिन इस बैठक में आम लोगों को राहत देने वाले कुछ फैसले लिए गए हैं जिसमें जीवन रक्षक दवाएं को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है और कोरोनावायरस से संबंधित दवाइयों की जीएसटी पर छूट 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है।
आपको बता दें कि बैठक मेरे लिए गए निर्णयों की जानकारी वित्त मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए थी उन्होंने बताया कि 2 वर्ष काउंसलिंग की बैठक सदस्यों की भौतिक उपस्थित में बहुत अच्छे माहौल में हुई और बहुत अच्छे फैसले लिए गए हैं। कहा कि डीजल पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने की पर विचार हुआ लेकिन कुछ सदस्यों किसके खिलाफ होने के चलते इसे जीएसटी से अलग रखा गया। अभी का की बैठक में फैसला हुआ कि पेट्रोल डीजल को अभी जीएसटी में शामिल न किया जाए हालांकि उन्होंने कहा यह जानकारी केरल हाईकोर्ट को दी जाएगी।