IndiaIndia - WorldTrending

शिक्षक भर्ती घोटाला मामला : पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की हुई गिरफ्तारी

पश्चिम बंगाल : प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल सरकार(Government of West Bengal) में मंत्री पार्थ चटर्जी(Partha Chatterjee) को आज गिरफ्तार कर लिया है। चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले (teacher recruitment scam case) में अरेस्ट किया गया है।

बता दें कि, एक दिन पहले ही उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी(Arpita Mukherjee) के घर पर भी ईडी ने छापेमारी की थी। इस दौरान उनके घर से करीब 20 करोड़ रुपये मिलने का दावा हुआ था। इससे पहले ईडी के अधिकारियों ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में चटर्जी से शुक्रवार को रातभर पूछताछ की थी। एजेंसी के अधिकारियों ने चटर्जी से आवास पर शुक्रवार सुबह आठ बजे से उनसे पूछताछ शुरू की थी, इसके बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़े :- गांधीनगर में अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा – ”आदिवासी सशक्तिकरण की बात केवल झांसा, वास्तविक्ता कुछ और…”

बताया जा रहा है कि, जब यह कथित घोटाला हुआ। उस वक्त चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे। प्रवर्तन निदेशालय(ED) इस घोटाले में कथित रूप में शामिल लोगों के खिलाफ धनशोधन संबंधी पहलू की जांच कर रहा है। मौजूदा समय में पार्थ चटर्जी उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हैं। सीबीआई दो बार उनसे पूछताछ कर चुकी है। पहली बार 25 अप्रैल को और दूसरी बार 18 मई को पूछताछ की गई थी।

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी ईडी ने छापेमारी के दौरान लगभग 20 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे। इस कार्रवाई की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें 500 रुपये और 2000 रुपये के नोटों का एक बड़ा पहाड़ देखने को मिल रहा है। अर्पिता के अलावा ईडी ने कई और ठिकानों पर छापेमारी की। इस सूची में मंत्री पार्थ चैटर्जी, माणिक भट्टाचार्य, आलोक कुमार सरकार, कल्याण मॉय गांगुली जैसे नाम भी शामिल हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: