
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व आज राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुजफ्फरनगर के बागरा में कल्याणकारी इंटर कॉलेज में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर जमकर निशाने साधे। मोदी और योगी पर निशाना साधते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है। जयंत चौधरी ने कहा कि बाबा को लखनऊ की गद्दी छोड़नी होगी क्योंकि प्रदेश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है। किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आंदोलन जीवीओ की जीत है और अगर अपना हक पाना है तो सब को आंदोलन जी भी बनना पड़ेगा। जयंत ने कहा कि भाजपा कैराना के पलायन और जिन्ना का मुद्दा चलाती और हम गन्ने के मुद्दे पर लोगों के बीच पहुंचते हैं।
गौरतलब है कि रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार झूठ के आधार पर चल रही है। भाजपा किसानों को गवार समझ रही है लेकिन वर्तमान में किसान गवार नहीं है सब समझते हो जानते हैं। जगह-जगह भाजपा सरकार के बैनर और होर्डिंग है या रुपए तो जनता की जेब के हैं। सर्व समाज के लोगों को एक होकर भाजपा को अब जवाब देना होगा क्योंकि इस सरकार को केवल पूंजी पतियों की चिंता है। बाबा जी कहते हैं कि अगर गन्ने के दाम बढ़ाए गए तो पूंजी पतियों की कमर टूट जाएगी।
किसानों को बरगला नहीं पाए प्रधानमंत्री
जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी कह रहे हैं कि मेरा इरादा अच्छा था पर हम कुछ किसानों को समझा नहीं पाए सही बात यह है कि मोदी जी उन्हें बरगला नहीं पाए उनको बता देना चाहता हूं कि आप किसानों ने समझ लिया है अगली पीढ़ी ने भी समझ लिया है किसान गवार नहीं है अब इनकी झूठी बातों में आने वाला नहीं है।
कानून वापसी अजीत सिंह की सच्ची श्रद्धांजलि
लोकदल के अध्यक्ष ने कहा अजीत चौधरी की दूरगामी परिणाम का ही सोच है कि क्षेत्र में वह उद्योग धंधे लगे जो यहां की मुख्य फसल गिरने से जुड़े हुए थे। जिन एक गन्ने की फसल के दाम भी मिली और युवाओं को नौकरी भी मिली। किस कानून वापस हुए तो यह अजीत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि हुई।
आखरी बार मुसीबत झेल रहे देश के किसान
जयंत चौधरी ने कहा कि यह गन्ने का आखरी सत्र है जिसमें किसानों को मुसीबत झेलनी है। अगले सत्र में हमारी सरकार बनेगी तो किसानों को लागत का डेढ़ गुना दाम मिलेगा।