
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की घोषणा की है। आज प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए सबसे बड़ी घोषणा भारतीय जनता पार्टी ने कर दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज किस सिराथू सीट से प्रत्याशी होंगे। इतना ही नहीं वही सिटिंग विधायकों के भी को मौका देते हुए कुछ विधायकों को उनको उन्हीं विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है जहां से वह पहले 2017 विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं।
धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि भाजपा एक बार फिर प्रचंड बहुमत से यूपी में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत का जनादेश दिया था। इसी क्रम में उन्होंने पहले चरण की 58 सीटों में से 57 उम्मीदवारों की घोषणा किया वहीं दूसरे चरण में 55 सीटों पर 48 प्रत्याशियों की घोषणा की है। श्रीकांत शर्मा को मथुरा से उम्मीदवार घोषित किया गया है वह योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं।