India - WorldTrendingUttar Pradesh

Tamilnadu: मदुरै रेलवे यार्ड पर खड़ी प्राइवेट बोगी में लगी आग, UP के 10 लोगों की मौत

प्राइवेट कोच में गैस सिलेंडर ले जाने की वजह से हुआ हादसा

लखनऊ: तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां रामेश्वरम जा रही एक ट्रेन की प्राइवेट बोगी में आग लग गई, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। ये ट्रेन लखनऊ से रवाना हुई थी।

मदुरै कलेक्टर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग झुलस गए हैं। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के हैं। इस प्राइवेट कोच की बुकिंग थर्ड बुकिंग सीतापुर की एक ट्रेवल एजेंसी ने कराई थी। इसमें 63 लोग सफर कर रहे थे।

सिर्फ प्राइवेट कोच में लगी थी आग

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की सूचना सुबह लगभग 5.15 बजे मिली, जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर खड़ी थी। इसके बाद 5 बजकर 45 मिनट पर फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया और सुबह 7:15 बजे आग पर काबू पाया जा सका। ये आग सिर्फ प्राइवेट कोच में ही लगी है। दूसरे कोच तक आग फैलने से रोक लिया गया।

Tamilnadu: मदुरै रेलवे यार्ड पर खड़ी प्राइवेट बोगी में लगी आग, UP के 10 लोगों की मौत

अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक कोच में आग लगने का मुख्य कारण गैस सिलेंडर रहा, जिसे अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। रेलवे के मुताबिक, कोई भी IRCTC से कोच की बुकिंग तो कर सकता है, लेकिन सिलेंडर ले जाने पर रोक है। बावजूद इसके सिलेंडर लेकर कोई यात्री सवार हुआ। DRM सहित रेलवे के अधिकारी मौके पर हैं। इस आग में झुलस गए लोगों को गवर्नमेंट राजाजी कॉलेज मदुरै में भर्ती कराया गया है।

मृतकों के परिवार को 10 लाख का मुआवजा, हेल्‍पलाइन नंबर जारी

आग की लपटें बढ़ती देख रेलवे ने फौरन आस-पास की बोगियों को अलग किया, जिससे आग दूसरी बोगियों में न फैले। इस आग के कारण एक बोगी पूरी तरह जल गई है। वहीं, रेलवे ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। इसके अलावा मदुरै डीआरएम की ओर से दो हेल्पलाइन नंबर 9360552608, 8015681915 जारी किए गए हैं।  

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: