
Chhattisgarh: गरीबों के लिए भूपेश सरकार का नया ‘फूड प्लान’, स्कूलों-अस्पतालों में खाना
Chhattisgarh: Bhupesh government's new 'food plan' for the poor, food in schools and hospitals
रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोगों को स्वस्थ रखने के लिए अब भूपेश बघेल सरकार अब नया ‘फूड प्लान’ तैयार करने में जुटी है। इसके लिए सरकार ने छह मंत्रालय को काम को ड्यूटी पर लगा दिया है।
दरअसल, प्रदेश में लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए जितना प्रोटीन मिलना चाहिए, उससे कम मिल रहा है। इसलिए सरकार ने अस्पतालों, स्कूलों, आंगनबाड़ियों में दाल के साथ दूध और अंडे बांटे जाएंगे। इसमें सरकार के कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत, शिक्षा और सहकारिता विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।
योगी कैबिनेट के फैसले, सोलर प्लांट के लिए SC-ST किसानों को 100% छूट
क्योंकि, नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की ताजा रिपोर्ट में हमारे यहां लोगों में हीमोग्लोबिन की कमी 50 फीसदी तक है। जबकि देश में यह उससे भी ज्यादा है। इसके लिए प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थों की जरूरत है। बच्चों और महिलाओं के लिए जो योजनाएं हैं, वे आंगनबाड़ियों व स्कूलों में मिड-डे-मील से पूरी होती हैं, लेकिन पुरुषों के लिए कुछ नहीं है। इस पर काम करने की जरूरत है।