काबुल: तुम्हें पहले काबुल क्या करते प्रमाण गुरुद्वारे पर इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत का हमला हुआ था जिससे इमारत को काफी नुकसान पहुंचा। तालिबान ने एक बार फिर से इसके पुनर्निर्माण के लिए 4000000 अफगानी रुपए दिए। जिसके बाद अफगान कारीगर उसे अंतिम रूप देने में लगे।
बता दें कि काबुल में हिंदू सिख समाज के प्रमुख गुरुद्वारे को फिर से तैयार करने के काम की निगरानी कर रहे रामशरण भसीन ने कहा कि तालिबान के इंजीनियरिंग सहित कई लोग यहां आए और नुकसान का आकलन किया और हमें पैसे दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए इस्लामिक अमीरात से फंड दिया गया है हमने कोई नहीं जुटाया।
आपको बता दें काबिल के स्कूल दौरे पर तालिबान का कड़ा पहरा है। काबुल में नंबर 1 गुरुद्वारा है इसे जल्द से जल्द चालू करना हमारी प्राथमिकता है। अगस्त के अंतिम महीने तक जब बनकर तैयार हो जाएगा। तालिबान ने 1 साल पहले अफगानिस्तान पर कब्जा किया था जिसके बाद सिख समुदाय के ज्यादातर लोग भारत या अन्य देशों में पलायन कर गए