
कोरोना वॉरियर को को सम्मानित करने पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का किसानों ने किया विरोध
हिसार : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज हिसार पहुंचेंगे। जहां वह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कोरोना वॉरियर को सम्मानित करेंगे। इसका पता चलते ही किसान उनका विरोध करने हिसार पहुंच गए हैं। बड़ी संख्या में किसान काले झंडे लेकर प्रदर्शन करने सड़कों पर बैठ गए हैं। पुलिस ने भी इसके पुख्ता तैयारी की हैं।
प्रदर्शन के दौरान एक किसान को दिल का दौरा पड़ गया। डिआइजी तथा हिसार एसपी बलवान सिंह राणा मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था को खुद संभाला।
डिप्टी सीएम महाराजा अग्रसेन अग्रोहा मेडिकल कालेज में कोरोना महामारी के समय काम कर रहे योद्धाओं और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित करेंगे। मेडिकल कॉलेज के ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से कार्यक्रम होना था। लेकिन डिप्टी सीएम लगभग डेढ़ घंटे की लेट पहुंचे।
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज वह 12.30 बजे पहुंचे। दुष्यंत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में फ्लाइट से उतरे। अग्रोहा मेडिकल कालेज की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने डिप्टी सीएम का बुके देकर स्वागत किया।
किसान विरोध के लिए सड़कों पर जुटे हैं। इसी दौरान गांव कुलेरी के रहने वाले एक किसान को दिल का दौर पड़ गया। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। वह सड़क पर चक्कर खाकर गिर गया। प्रदर्शनकारियों ने उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया। उसका यहां इमरजेंसी में इलाज चल रहा है। जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। किसान की आयु 63 वर्ष बताई गई है।
जिला प्रशासन ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते अपनी कमर कस ली है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता तैयारियां की गई हैं। अग्रोहा चौक समेत दूसरे रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है।
डिप्टी सीएम कोविड के दौरान लोगों का जीवन बचाने वाले कोविड योद्धाओं को सम्मानित करने आ रहे हैं। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के मेन गेट समेत मेडिकल के सामने हाईवे पर प्रदर्शनकारी किसान विरोध कर रहे हैं।