
TrendingUttar Pradesh
प्रयागराज: आज रामवन गमन मार्ग की आधारशिला रखेंगे नितिन गडकरी
राम वन गमन मार्ग के निर्माण से होगी पर्यटकों की वृद्धि
प्रयागराजः आज केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी प्रयागराज के लोगों को पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देने जा रहे हैं। मंत्री गडकरी शृंगवेरपुर धाम में इनररिंग रोड और रामवन गमन मार्ग समेत कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन सड़क परियोजनाओं के निर्माण से यूपी में आध्यात्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। रीवा रोड पर पालपुर से महुआरी होते हुए अंदावा से सहसों तक 29.50 किमी लंबी इनररिंग रोड का निर्माण प्रथम चरण में कराया जाएगा।
प्रथम चरण में इस परियोजना पर 3050 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कुंभ से पहले इनर रिंग रोड के निर्माण से कानपुर से मध्य प्रदेश की ओर जाने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करना होगा। वहीं, एमपी से कानपुर या वाराणसी जाने वालों को भी इससे काफी राहत मिल जाएगी।
राम वन गमन मार्ग के निर्माण से होगी पर्यटकों की वृद्धि
इनर रिंग रोड परियोजना में गंगा-यमुना पर तीन पुल बनाए जाएंगे। इसमें गंगा पर दो और यमुना पर एक पुल का निर्माण होना है. गंगा पर नीबी कला के पास ढाई किमी लंबा पुल बनाया जाएगा। इसी तरह खुरेसर कछार में भी गंगा पर एक किमी लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह यमुना पर बसवार गांव के पास एक किमी लंबा पुल बनाने की योजना है। साथ ही 2119 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली राम वन गमन मार्ग परियोजना का भी गडकरी शिलान्यास करेंगे। इस राम वन गमन मार्ग के पूरा होने से चित्रकूट और अयोध्या में पर्यटकों की वृद्धि होगी।