
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है। जिसके लिए शुक्रवार यानि आज प्रचार थम जाएगा। तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा।
बीजेपी ने जीती थीं 59 में से 49 सीटें
यूपी के दोनों प्रमुख दलों बीजेपी और सपा के लिए यह चरण अहम माना जा रहा है। इस चरण में कई जिले ऐसे हैं। जो कभी सपा का गढ़ माने जाते थे। लेकिन पिछले चुनाव में बीजेपी ने यहां जबरदस्त सेंधमारी करते हुए 59 में से 49 सीटें अपने नाम की थीं। जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन के हाथ महज 9 सीट मिली थी। जहां एक तरफ सपा के लिए चुनौती अपने गढ़ को दोबारा पाने की है। तो वहीं बीजेपी अपना पिछला रिकार्ड दोहराने की कोशिश में जुटी हुई है।
16 जिलों की 59 सीटों पर होगा मतदान
बता दें कि, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। जिसमें हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, मैनपुरी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में चुनाव होना है। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि, जिन जिलों में चुनाव होना है। वहां बूथों पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। वहीं सभी सीटों पर शाम 6 बजे चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी जाएगी।