
दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे दिल्लीवासी धड़ाधड़ फनी मीम्स शेयर करने लगे।
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और उमस झेल रहे लोगों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा जब मंगलवार सुबह झमाझम बारिश हुई। मानसून के दस्तक देने का लंबा इंतजार भी खत्म हुआ है। ये बारिश दिल्ली-एनसीआर के कई इलाको में हुई। इस तेज बारिश ने सभी को गर्मी से राहत दिलाई। लेकिन इस बारिश की वजह से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।
ये मीम्स हो रहे वायरल
ये सारे मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे दिल्लीवासी धड़ाधड़ फनी मीम्स शेयर करने लगे। बता दें कि दिल्ली में मानसून के आने की सामान्य तिथि 27 जून है और लगभग दो दशकों में यह पहली बार है जब इसमें 15 दिन की देरी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 7 से 8.30 बजे की कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली। सफदरजंग में 2.5 सेमी, आयानगर में 1.3, पालम में 2.4 और रिज में 1.0 सेमी तक बारिश हुई। दिल्ली में द्वारका समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है। फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी झमाझम बारिश से मौसम अच्छा हो गया है।
आईएमडी का कहना है कि मानसून दिल्ली के पड़ोसी यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में पहुंच चुका है। दिल्ली में मानसून पहुंचने के लिए हालात अनुकूल हैं। वरिष्ठ वैज्ञानिक जेना ने स्पष्ट किया कि पूर्वानुमान 100 फीसदी सही नहीं हो सकते और मौसम विभाग स्थितियों की निगरानी कर रहा है।
Monsoon finally arrives in Delhi #DelhiRains pic.twitter.com/toHFsdD8t2
— Shubham Dutt (@shubhamdutt13) July 13, 2021
#DelhiRains
After hot sunny day, when it rains…People: pic.twitter.com/T52XmH4reP
— Suraj Kr Sharma (@mesuraj7) July 13, 2021
Finally, Monsoon arrives in Delhi NCR.
Meanwhile Delhiites-#Delhirains#Gurugram pic.twitter.com/EWX2ZkoQHh
— India Trending (@IndiaTrendingin) July 13, 2021
Cars After Rain 🌧 #DelhiRains
Expectations Reality pic.twitter.com/DILk1Ve4dR
— GoMechanic (@gomechanicindia) July 13, 2021
यह भी पढ़ें : मंत्रिमंडल समिति में केंद्र सरकार ने किए बदलाव, इन नए मंत्रियों की एंट्री