
जन्म के एक मंथ बाद बेटे का नाम को लेकर धीरज धूपर का बड़ा खुलासा, जानिए क्यों दिया ये नाम ?
एंटरटेनमेंट डेस्क : टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्टर धीरज धूपर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा धूपर ने एक बेटे को जन्म दिया है। जहां धूपर ने अपने बच्चे के नाम का खुलासा किया है।
ये भी पढ़े :- #ArrestJubinNautiyal : जानिए ट्विटर पर आखिर क्यों उठी जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग ?
दरअसल, धीरज ने 10 सितंबर 2022 को बेटे के फर्स्ट मंथ बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर किया। इस फोटो में ब्लैक टी-शर्ट पहने करण अपने बच्चे को सीने से लगाए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है। धीरज के बेटे का नाम जैन (Zayn) रखा है।
फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “उसे मेरे जैसे डिम्पल मिले हैं.. मैं कभी किसी इतने सुंदर शख्स से नहीं मिला, इसलिए हमने उसका नाम ज़ैन रखा।” फिलहाल आपको बता दें कि, धीरज को टीवी इंडस्ट्री में सीरियल ‘माता पिता के चरणों में स्वर्ग’, ‘बहनें’ और ‘मिसेज तेंदुलकर’, ‘ससुराल सिमर का’ में देखा गया है।