
सोशल मीडिया पर शनाया कपूर ने साझा शेयर की सनलाइट मॉर्निंग पिक्स , फैंस बोले- मूड ही फ्रेश कर दिया…
संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर ने हाल ही में फिल्मों में एंट्री मारी है। इसमें कोई शक नहीं कि शनाया जल्द ही अपनी बहन सोमन कपूर की तरह काम करेंगी। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में पहुंच गई है फैंस उनके हर स्टाइल की दीवाने हैं। वहीं हाल ही में शनाया ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया का पारा हाई कर रही हैं। फैंस इन तस्वीरों को देख उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
मॉर्निंग पिक्स ने जीता फैंस का दिल
शनाया कपूर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में ग्रे कलर के वन पीस में नजर आ रही हैं। वहीं नो मेकअप में वे काफी खूबसूरत दिख रही हैं। उनके इस लुक को सनलाइट अच्छे से कलर कर रही है। खूबसूरत सुबह में उनकी ये खूबसूरत तस्वीर देख फैंस कमेंट करते थक नहीं रहे हैं एक यूजर ने लिखा- बेहद खूबसूरत तो वहीं दूसरे ने लिखा- मूड ही प्रेश कर दिया।
नए अंदाज में नजर आएंगी शनाया
आपको बता दें शनया बेधड़क फिल्म से डेब्यू करने को तैयार हैं. इस फिल्म में शनाया के साथ लक्ष्य लालवानी और गुर फतेह पीरजादा नजर आएंगे। शनाया कपूर इस फिल्म में ‘निर्मित’ गुर ‘अंगद’ और लक्ष्य ‘करण’ के किरदार में नजर आएंगे। ये पोस्टर आपको स्टूडेंट ऑफ द ईयर की याद दिला सकता है।
शशांक करेंगे फिल्म को डायरेक्ट
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर चले ये फिल्म रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं। शशांक ने कई बड़ी फिल्में जैसे धड़क, हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां डायरेक्ट की है। फिलहाल तो जैसे ही ये पोस्टर जारी हुआ है। अंशुला कपूर, नव्या नंदा, खुशी कपूर, संजय कपूर, महीप कपूर ने जमकर कमेंट कर तारीफ की है।