
कानपुरः 09 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए कानपुर-फतेहपुर सीट पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुबह 08 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान किया जाएगा। चुनाव में कुल पांच हजार 308 वोटर मतदान करेंगे। कानपुर में निगरानी के लिए 12 स्टैटिक और 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात हैं और बैलेट पेपर से वोटिंग होगी।
आज सरसैया घाट वेयरहाउस से पोलिंग पार्टी रवाना हो रही हैं। वोटिंग पूरा करने के बाद मतदान पेटियों को लाया जाएगा। वहां से फतेहपुर स्ट्रॉन्ग रूम में पेटियां भेजी जाएंगी।
कानपुर में होने वाली वोटिंग में एक हजार 605 वोटर मतदान करेंगे। इसमें 958 पुरुष और 646 महिलाएं शामिल हैं। 107 निरक्षर मतदाता भी वोटिंग करेंगे। सुबह आठ बजे पोलिंग एजेंट्स को बुलाया गया है। पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया जाएगा।