
विरुष्का की बेटी को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, फरहान ने जाहिर की खुशी
मुम्बई। T20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से मिली करारी हार मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका को ऑनलाइन दुष्कर्म की धमकी आई थी। जिसके बाद आज धमकी देने वाले 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अपराधी की गिरफ्तारी के बाद फरहान अख्तर ने खुशी जाहिर की है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और संगारेड्डी इलाके के निवासी रामनागेश अकुबाथिनी को मुंबई पुलिस की एक विशेष टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया और उसे मुंबई लाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जताई खुशी
सोशल मीडिया पर फरहान ने पोस्ट के जरिये अपराधी की गिरफ्तारी पर खुशी जाहिर की है। फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे ये सुनकर बहुत खुशी हुई कि मुंबई पुलिस कि साइबर सेल ने एक बच्ची को बलात्कार की धमकी देने वाले उस घटिया व्यक्ति का पता लगा लिया है और उसे गिरफ्तार किया है।