
लखनऊ: प्रयागराज जनपद की पूजा पाल जिसे समाजवादी पार्टी ने अबकी यूपी चुनाव में कौशांबी की चायल सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बेहद गरीब परिवार की पूजा का विधायक बनने की कहानी खूनी और रोमांचक है। उन्होंने माफिया अतीक अहमद का गुरूर चूर कर उसकी राजनीतिक धाक खत्म कर दी। उसके पति विधायक राजू पाल ने अतीक के भाई अशरफ को 17 बरस पहले हराया था। उसकी सरेराह हत्या कर दी गई। अतीक और अशरफ को अन्य शूटरों समेत हत्याकांड का आरोपित बनाया गया था। पहले पुलिस, फिर सीबी(सीआइडी) और कुछ समय पहले सीबीआइ ने जांच कर चार्जशीट दाखिल की लेकिन इस मुकदमे में अब भी फैसला आना बाकी है।
दरअसल, वर्तमान में अतीक अहमद अहमदाबाद जेल में तो अशरफ पति का बदला लिया अब दल बदला कौशांबी चायल सीट से सपा कैंडिडेट पूजा पाल के पति बसपा से विधायक थे,उनकी हत्या के बाद पूजा दो बार बसपा से जीती अब सपा में बरेली जेल में बंद है। शादी के नौ दिन बाद ही पति का कत्ल और कुछ माह बाद उपचुनाव में बसपा ने पूजा को अशरफ के सामने उतारा था। जिसमें उन्हें हार मिली लेकिन इसके बाद 2007 में हुए चुनाव में पूजा पाल ने बसपा के टिकट पर बड़ी जीत हासिल की। फिर 2012 के चुनाव में अशरफ की बजाय अतीक अहमद ने खुद पूजा पाल के सामने ताल ठोंकी लेकिन उसे भी हार मिली, उनका गुरूर चूर हो गया। पूजा लगातार दो बार विधायक रहीं मगर 2017 में मोदी लहर में सिद्धार्थ नाथ सिंह से हार का सामना करना पड़ा। दल बदल कर सपा में शामिल हो गई।