
दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने के पीछे क्या थी वजह? क्या बोले मुख्यमंत्री
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर काफी हावी हुई थी जिसके चलते हैं दिल्ली को भारी कीमत चुकानी पड़ी राज्य में पिछले महीने लगभग 30000 नए मामले दर्ज किए गए थे जिसके बाद दिल्ली में लॉकडाउन लगाया गया ताकि कोरोना वायरस संक्रमण की स्क्रीन को तोड़ा जा सके और दिल्ली सरकार का यह लॉकडाउन मॉडल सफल भी साबित हुआ इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लॉकडाउन को 1 हफ्ते और आगे बढ़ा दिया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने की वजह भी बताई।
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी

क्योंकि लोगों को उम्मीद थी कि मामले कम होने पर लॉक डाउन खुलने का वक्त आ जाएगा लेकिन दिल्ली में 6000 के सामने के बाद भी लॉकडाउन को और आगे बढ़ा दिया गया है दरअसल राजधानी में लॉकडाउन की अवधि 17 मई को सुबह 5:00 बजे खत्म हो रही थी लेकिन अब 24 मई की सुबह 5:00 बजे तक यह लॉकडाउन चलेगा इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने जो रिकवरी हासिल की है उसे जल्दबाजी में लोगों के लिए खोलकर खोया नहीं कर सकता है उन्होंने कहा कि Covid 19 से लड़ते हुए हमें जो लाभ प्राप्त हुआ है उसे अचानक किसी तरह की छूट के कारण खोया नहीं जा सकता।
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी
लॉकडाउन बढ़ाने के पीछे का कारण बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 मामलों की संख्या घट रही है और रिकवरी बढ़ा है लेकिन हम इस लाभ को खोना नहीं चाहते इसलिए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है।