
प्रयागराज: हम तो राम के वंशज, फिर दी आंदोलन की चेतावनी- राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि हम राम के वंशज हैं भाजपा वाले तो राम का नाम का धंधा कर रहे हैं और मंदिरों पर कब्जा कर रहे हैं।
प्रयागराज: माघ मेला पहुंचे BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम राम के वंशज हैं भाजपा वाले तो राम का नाम का धंधा कर रहे हैं और मंदिरों पर कब्जा कर रहे हैं।
राकेश आज माघ मेला में आए और सोमवार को बक्सर के वहां पर हुआ था। किसानों की जमीन के मुआवजे का मामला एक में ना समझा तो आंदोलन होगा। फरवरी के मंदिर पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा कर ताला लगवा दिया।
आंदोलन की चेतावनी पर खलबली, उन्हें मनाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
राकेश टिकैत ने चक्काजाम की चेतावनी दे दी। इसकी भनक प्रशासन को लगी तो वह राकेश टिकैत को मनाने पहुंच गए। टिकैत के कैंप में इसको लेकर घंटों पंचायत चली। अफसरों के समझाने पर राकेश टिकैत ने आंदोलन वापस ले लिया। इसी दौरान उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज अयोध्या के हैं। हम रघुवंशी हैं। हमारी तो सुबह ही राम-राम से होती है। फिलहाल आंदोलन स्थगित होने पर पुलिस प्रशासन के अफसरों ने राहत की सांस ली है।