
संभल: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए संभल में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे ए आई एम आई एम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से अपने पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने वोटरों से अपील करते हुए कहा,’ना नून खाएंगे, न दरी बिछाएंगे और पतंग को जिताएंगे.’संभल जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा मेरी संभल की आवाम से अपील है कि सभी राजनीतिक पार्टियां मुस्लिमों को लेकर राजनीति करती हैं। लेकिन मुस्लिमों की हित की बात कोई नहीं करता उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश की जनता हमको अपने आशीर्वाद से नवाज की है तो बाबूलाल कुशवाहा मुख्यमंत्री और मुस्लिम समुदाय से एक उपमुख्यमंत्री बनेगा।