
बड़ी खबर : पहले दो चरणों के नामों पर सहमति, 60 से अधिक विधायकों के टिकट कटना तय
3 चरणों में उम्मीदवारों की सूची में कम से कम 60 मौजूदा विधायकों के टिकट काटा जाएगा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों के नाम पर मंथन दिल्ली में कल से शुरु हो चुका है। बता दें कि मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में राज्य के कोर ग्रुप के नेताओं की केंद्रीय नेतृत्व के साथ अहम बैठक हुई जिसमें राजकीय कॉलग्रुप नेताओं के साथ केंद्रीय नेतृत्व ने मिलकर उत्तर प्रदेश में 3 चरणों के 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की चर्चा हुई। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट मकर सक्रांति के बाद जारी करेगी। वही मकरसंक्रांत के बाद गहन मंथन के चलते भारतीय जनता पार्टी दो और चरणों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करेगी वही बड़ी खबर सामने निकल कर आई है कि 3 चरणों में उम्मीदवारों की सूची में कम से कम 60 मौजूदा विधायकों के टिकट काटा जाएगा।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में खासतौर पर आंतरिक रिपोर्ट के अनुरूप ही टिकट काटे जाएंगे। वहीं पार्टी कि केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई बैठक मंथन के बाद कहा गया कि उन विधायकों का टिकट काटने पर सहमति बनी है जिनके खिलाफ स्थानीय स्तर पर नाराजगी है वही शुरुआती चरणों में कुछ सीटों पर विधायकों के अदला-बदली की भी चर्चाएं हैं। सूत्रों के मुताबिक करीब डेढ़ दर्जन विधायकों की सीटें बदली जा सकती हैं।