
मुजफ्फरनगर : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर हमला बोला है। कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून को सरकार वापस नहीं लेती और न्यूनतम समझ समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी नहीं दे देती तब तक किसानो का प्रदर्शन जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में संवाददाता को संबोधित करते हुए राकेश किसने कहा कि केंद्र किसानों के 1 साल से जारी आंदोलन को नजरअंदाज कर रही है इस दौरान 700 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के द्वारा पिछले साल सितंबर में कस कानून लागू किए जाने के बाद से प्रदेश के किसान आंदोलन रहते हैं और वह निरंतर कृष कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार न तो किसानों की बात सुन रही है और न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दे रही है। राकेश टिकट ने कहा कि भाजपा सरकार केवल उद्योगपतियों की सरकार है।