
हादसा: ललितपुर में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत
हादसा नेशनल हाइवे ग्राम बम्हौरीसर से आधा किमी दूर राजश्री पुरुषोत्तम दास टंडन महाविद्यालय के सामने हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि
ललितपुर: जनपद में रविवार सुबह सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को सामने से टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार 15 लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह हादसा नेशनल हाइवे ग्राम बम्हौरीसर से आधा किमी दूर राजश्री पुरुषोत्तम दास टंडन महाविद्यालय के सामने हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि बम्हौरीसर गांव से निकलकर ट्रैक्टर लगभग आधा किमी दूर ही आया होगा कि सामने से आ रहा ट्रक अचानक से अपनी लेन छोड़कर टैक्टर में घुस गया, जिससे इतना भयानक हादसा हो गया।
IND vs AUS: भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से नौ साल बाद घर में टी-20 सीरीज जीतने का मौका
भयानक हुआ हादसा
उन्होंने बताया कि ट्रक ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि ट्रैक्टर और ट्रॉली अलग हो गए। ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए, जबकि ट्रॉली में बैठे लोग सीधे रोड पर आ गिरे। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि किसी के सिर में तो किसी के चेहरे-पैर और हाथ में चोट लगी है, जिन्हें आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
हादसे का शिकार हुए सभी लोग ग्राम बम्हौरीसर के लोग ही हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक और क्लीनर फरार हो गए हैं। फिलहाल, मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंच गए हैं। क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को सड़क किनारे लगाकर यातायात चालू कराया गया है