
TrendingUttar Pradesh
UP Election 2022: लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने पत्नी संग किया मतदान
नौ जिलों में चुनाव होने हैं उसमें लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिला शामिल हैं।
लखनऊः यूपी में चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। जिन नौ जिलों में चुनाव होने हैं उसमें लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिला शामिल हैं।
वहीं लखनऊ में तेजी से मतदान का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जनता के साथ नेता भी सुबह से लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लाइन लगी हुई है। महिलाएं, बुजुर्ग, युवा सभी सुबह से ही लाइन में लगे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
वहीं लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अपनी पत्नी के साथ नगर निगम मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की।