
उत्तराखंड में जल्द बनाया जायेगा भव्य सैन्य धाम : सीएम धामी
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जाएगा। सीएम ने सोमवार को अपने आवास स्थित कैंप कार्यालय में सैन्या धाम पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में उन्होंने कहा कि सैन्य धाम भव्य होगा और इसके लिए शहीद हुए सभी जवानों के घरों की मिट्टी लाई जाएगी। सीएम ने कहा कि प्रस्तावित सैन्य धाम हमारे सैनिकों की वीरता और बलिदान को प्रदर्शित करेगा।
बैठक में सीएम ने निर्देश दिया कि शहीद सम्मान यात्रा की पूरी तैयारी की जाए।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान शहीदों के आश्रितों और परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, राजपुर विधायक खजान दास, पिथौरागढ़ के विधायक चंद्र पंत, प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण एल फैनै, सचिव वी षणमुगम सहित अन्य मौजूद थे।
ये भी पढ़े :- पंजाब : फिरोजपुर में Adani Group का प्लांट हुआ बंद, सैकड़ाें काम करने वाले श्रमिक हुए बेरोजगार