
केंद्र सरकार पर ट्वीट कर राहुल निकाल रहे अपनी भड़ास, कहा- पलभर में सब मिटाया
इस बार ट्वीट का अंदाज बिल्कुल जुदा है। उन्होंने शायराना अंदाज में ट्वीट किया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के निशाने पर इन दिनों केंद्र सरकार है। केंद्र सरकार को वह कई मुद्दों को लेकर जली कटी सुनाते ही रहते हैं। एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार को घेरने की कोशिश की है।
राहुल ने कोरोना वैक्सीन की कमी, एलएसी, बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर ट्वीट किया है। लेकिन इस बार ट्वीट का अंदाज बिल्कुल जुदा है। उन्होंने शायराना अंदाज में ट्वीट किया। इस ट्वीट में लिखा है कि सदियों का बनाया, पलों में मिटाया, देश जानता है कौन ये कठिन दौर लाया। उन्होंने इस ट्वीट में किसी के नाम का जिक्र नहीं किया। इस ट्वीट से साफ पता चलता है कि यह मोदी सरकार के लिए है।
बीते दिनों केंद्रीय मंत्रिमंडल में कई बड़े बदलाव किए गए थे। इस पर भी राहुल ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसा था। राहुल ने लिखा था कि इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी। राहुल ने ये ट्वीट स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को हटाए जाने और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे पर किया था।
हाल ही में हुई डिफेंस कमेटी की बैठक से भी राहुल गांधी वॉकआउट कर गए थे। इसके बाद भी राहुल ने ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली थी। राहुल इस मीटिंग में एलएसी और डोकलाम के मुद्दे पर चर्चा करना चाहते थें, लेकिन कमेटी अध्यक्ष ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया और राहुल और कांग्रेस के कई सांसद मीटिंग से चले गए थे।
सदियों का बनाया
पलों में मिटाया
देश जानता है कौन
ये कठिन दौर लाया।#VaccineShortage #LAC #Unemployment #PriceHike #PSU #Farmers #OnlyPR— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 15, 2021
यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़