
राजस्थान : अंधविश्वास के चलते तांत्रिक ने इलाज के नाम पर 2.5 साल की बच्ची को गर्म सलाखों से दागा
राजस्थान के भीलवाड़ा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामले सामने आया है। यहाँ एक तांत्रिक ने इलाज के नाम पर 2.5 साल की बच्ची को गर्म सलाखें दाग दी, जिसके बाद बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।
मामला भीलवाड़ा जिले के रायपुर उपखंड का है। बच्ची के परिजनों से बात करने पर पता चला कि बच्ची बीमार हो गयी थी। जिसके बाद उसे उसका पिता उसे कालेड़ा गांव ले गया। जहाँ एक तांत्रिक ने इलाज के नाम पर उसे गर्म सलाखों से दाग दी। परिजनो ने बताया तांत्रिक वृद्ध था और वे उसका नाम नही जानते।
बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर राघवेंद्र ने बताया बच्ची की हालत नाजुक है। उसका उपचार किया जा रहा है और मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।
राजस्थान में ये इस तरह का पहला मामला नही है। दो दिन पूर्व भीलवाड़ा जिले के ही मांडल उपखंड के लुहारियां गांव में एक 5 माह की मासूम बालिका की गर्म सलाखों के दागने से मौत हो चुकी है। निमोनिया के इलाज के नाम पर अकेले भीलवाड़ा में पिछले ढाई साल में 20 से अधिक बचों के ऊपर ये प्रक्रिया की जा चुकी है।इनमें से 6 मासूमों की मौत भी हो चुकी है। लोगो में अंधविश्वास के चलते पुलिस भी इस तरह के मामलों को रोकने में नाकाम रही है।