
लखनऊ: पीएम मोदी ने 75000 गरीब परिवारों को सौंपी आवास की चाभी
रक्षामंत्री ने की प्रधानमंत्री की तारीफ
लखनऊ। आज़ादी के 75वें वर्ष के अवसर पर आज पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 75000 शहरी गरीब लाभार्थियों को आवास की चाभी डिजिटल माध्यम से सौंपी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कुछ लाभार्थियों से संवाद भी किया।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/uttarakhand-transport-corporation-made-the-journey-from-delhi-to-doon-easy-know-how/
कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि 2004 से 2014 तक केंद्रीय योजनाओं पर 01 करोड़ 57 लाख शहरी निवेश किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छ: वर्षों में शहरी निवेश सात गुना ज्यादा हो गया है। आज 11 करोड़ 83 लाख का निवेश हो चुका है। हरदीप पुरी ने कहा कि जून 2015 के बाद 20 महीनों के अंदर यूपी में केवल 20 हजार आवास बन पाए थे। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद 20 महीनों के भीतर यह आंकड़ा 20 लाख में बदल में बदल गया। यह अपने आप में कीर्तिमान है।
रक्षामंत्री ने की प्रधानमंत्री की तारीफ
वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने अर्बन प्लानिंग पर फोकस किया था। भूकंप से तबाह, प्लेग से पीड़ित सूरत शहर की सूरत बदलने में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,डा. दिनेश शर्मा, प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।