
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पार्टी नेताओं में दलबदल का खेल शुरू हो गया है। नेताओं को जहां टिकट की संभावना और सत्ता का लालच दिख रहा है वह उसी दर पर बैठ रहा है। इस कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर अलग-अलग दलों के कई नेता शामिल हुए। बता दें कि उत्तर प्रदेश बीजेपी जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेई ने प्रदेश मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण कराई । इस मौके पर लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि सब से अपेक्षा की जाती है कि अपने अपने इलाकों में संगठन को मजबूत करें और भाजपा को जीत दिला है साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पतन देव की अनुमति के बाद ही इन सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है।
गौरतलब है कि बदायूं से 5 बार के विधायक रहे रामसेवक पटेल बीजेपी में शामिल हुए इससे पहले वह भाजपा में थे ऐसा कह सकते हैं कि रामसेवक पटेल ने एक बार फिर घर वापसी की है। वहीं निर्दलीय विधायक रहे मनोहर सिंह जाटव भाजपा में शामिल हुए वह बरेली से विधायक रहे वह बीएसपी से अल्मोड़ा प्रभारी हैं कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए रमाशंकर सिंह बस्ती दो बार ब्लॉक प्रमुख रहे और दो बार कप्तानगंज से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं। वहीं सपा से भाजपा में शामिल हुए राज कुमार राज आम आदमी पार्टी से शामिल हुए डॉ अनूप चौधरी करणी सेना राजस्थान के यूपी के संयोजक अजय प्रताप सिंह ने भाजपा का दामन थामा।