
भिवानी में लावारिश पशु के आतंक से बड़ा हादसा, मौके पर एक युवक की हुई मौत
भिवानी : हरियाणा(Haryana) में लावारिस पशु(unclaimed animal) लगातार जानलेवा साबित हो रहे हैं। दरअसल भिवानी (Bhiwani) में हांसी रोड पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पास लावारिस पशु के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बाइस सवार हलवाई की मौत हो गई। जबकि एक युवक की टांग में फ्रैक्चर आया तो एक के सिर में गंभीर चोट आई। अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शादी में हलवाई का काम करने गया था मृतक
हादसा शनिवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। दरअसल हांसी की नहर कॉलोनी वासी 36 वर्षीय अशोक सैनी दो अन्य युवाओं इसी कॉलोनी वासी मोहित और सौरभ के साथ तोशाम के पास एक गांव में शादी समारोह में आए थे। वे हलवाई का काम करते हैं। रात को शादी समारोह से लौट रहे थे। जब वे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड(Haryana Board of School Education) के पास पहुंचे तो लावारिस पशु अचानक उनकी बाइक के सामने आ गया। जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया। तीनों सड़क पर गिर गए।
ये भी पढ़े :-सीएम योगी ने दी अधिकारीयों को नसीहत, कहा- पहले अपनी दलाली बंद करो फिर….
उपचार के दौरान हुई मौत
हादसे में घायल तीनों को नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। जहां अशोक सैनी की मौत हो गयी। परिजन बाकी दोनों घायलों को हांसी के एक अस्पताल ले गए। हादसे में मोहित के पांव में फ्रैक्चर हो गया। वहीं युवक सौरभ के सिर और हाथ में चोट आई है। वहीं एक्सीडेंट में हुई हलवाई की मौत से उसके तीन छोटे बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया। ऐसा हादसा पहली बार नहीं है। भिवानी में अब तक अनेक दफा लावारिस पशु किसी से पिता तो किसी से इकलौता बेटा व अन्य सहारा छीन चुके हैं। कागजों में तो शहर कैटल फ्री हो चुका है मगर धरातल पर अभी लावारिस पशुओं का जमावड़ा है।