Uttar Pradesh

UP ; आगरा में चौथी बार बीजेपी काबिज, मंजू भदौरिया निर्विरोध जीतीं

यूपी के आगरा में डॉ. मंजू भदौरिया मंगलवार को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हो गई। डीएम प्रभु एन सिंह ने कलक्ट्रेट में अपराह्न तीन बजे उन्हें विजयी प्रमाणपत्र प्रदान किया। 26 जून को उन्होंने नामांकन किया था। उनके विरुद्ध कोई प्रत्याशी नहीं होने से वह निर्विरोध निर्वाचित हो गई।

शमसाबाद के वार्ड 33 से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई मंजू भदौरिया को भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया था। 51 सदस्यों को मतदान करना था, लेकिन नामांकन के दिन 26 जून को एक ही नामांकन डॉ. मंजू का दाखिल हुआ था। मंगलवार को नाम वापसी के दिन निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा करते हुए डीएम प्रभु एन सिंह ने मंजू को अपराह्न तीन बजे प्रमाणपत्र प्रदान किया। जिला प्रशासन द्वारा उन्हें जब प्रमाण पत्र दिया उस समय कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

आगरा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चौथी बार बीजेपी काबिज हो गई है। मंजू बीजेपी से दूसरी और जिले में चौथी महिला अध्यक्ष हैं। पूर्व विधायक डॉ. राजेन्द्र सिंह की पुत्रवधू मंजू भदौरिया उच्च शिक्षित एमबीए, पीएचडी हैं। बालिका शिक्षा और पंचायतों में विकास को लेकर संकल्पित डॉ. मंजू ने वह संगठन को मजबूत करने का काम करेंगी।

उन्होंने कहा कि कार्यों से जिले में एक मिसाल कायम करने की कोशिश करूंगी। जिले से पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चार दावेदार थे। जिनमें ब्रज क्षेत्र भाजपा महिला पदाधिकारी समेत BJP दिग्गजों के संबंधी शामिल थे। नामांकन से दो दिन पूर्व भाजपा ने आगरा से मंजू को प्रत्याशी घोषित किया था। डॉ. राजेंद्र सिंह की दावेदारी को मानते हुए भाजपा ने मंजू को टिकट दिया था। मंजू ने भाजपा के खाते में एक और अध्यक्ष सीट जोड़ दी है।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष में प्रमाणपत्र वितरण के समय बीजेपी कार्यकर्ता कोविड व्यवहार भूल गए। प्रत्याशी के साथ 20 से 25 लोग कक्ष में पहुंच गए। उचित दूरी व मास्क पालन नहीं हो सका। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, राम प्रताप चौहान, जितेन्द्र वर्मा, छोटे लाल आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: