
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने की एस जयशंकर से मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई वार्ता
रूस-यूक्रेन जंग के बीच आज रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। बता दें कि रूसी मंत्री गुरुवार को दो दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे हैं।
इस बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, यह बैठक कोरोना महामारी व कठिन अंतरराष्ट्रीय वातावरण के बीच हो रही है। हमारे कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय रिश्ते बने हुए हैं। भारत हमेशा कूटनीति के जरिए विवादों को सुलझाने के पक्ष में रहा है।
पुतिन ने पीएम मोदी को भेजा ‘थैंक यू’
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि, भारत और रूस सामरिक भागीदारी विकसित करते रहे हैं। यह हमारी प्राथमिकता का हिस्सा है। हम निश्चित रूप से विश्व व्यवस्था में संतुलन बनाने में रुचि रखते हैं। हमारे राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं भेजी हैं। हम भारत की सराहना करते हैं कि यूक्रेन मुद्दे पर भारत एकतरफा दबाव में न आकर पूरी सूझबूझ के साथ आगे बढ़ रहा है।