
मिर्जापुर: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने एक और सूची जारी कर दी है। बुधवार रात कांग्रेस ने 27 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इसमें पूर्वांचल के पांच सीटें शामिल हैं। जिसमें आजमगढ़ के दो, मिर्जापुर, बलिया और गाजीपुर का एक-एक सीट शामिल है। तो वहीं मऊ सदर सीट से पूर्व में घोषित प्रत्याशी का नाम बदल दिया गया है।
मऊ सदर से मानवेंद्र बहादुर सिंह की जगह माधवेंद्र सिंह को नया उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि प्रदेश में कुल सात चरणों में चुनाव होने हैं। पूर्वांचल के वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर में सातवें चरण (7 मार्च) और बलिया में छठे चरण (3 मार्च) को होंगे।
कांग्रेस ने इन पर लगाया दांव
मिर्जापुर की नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस ने भगवान दत्त राजन पाठक को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस प्रकार जिले की तीन सीटों, छानबे( सुरक्षित), मड़िहान और नगर सीट पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अभी चुनार और मझवां के लिए प्रत्याशी घोषित करना शेष है। वहीं आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों में फूलपुर पवई और लालगंज विधानसभा सीटों पर कांग्रेसने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। फूलपुर पवई विधानसभा सीट से मोहम्मद शाहिद शादाब जबकि लालगंज सुरक्षित सीट से पुष्पा भारती को प्रत्याशी बनाया है।
बलिया नगर, फेफना के प्रत्याशियों की घोषणा बांकी
कांग्रेस ने चार सीटों आजमगढ़ सदर, निजामाबाद, सगड़ी और मेंहनगर से प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी थी, लेकिन अन्य सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की थी। दो सीटों पर टिकट की घोषणा होने के साथ ही चार सीटें बची जिन पर कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी की घोषित नहीं किया गया है। वहीं बलिया के बेल्थरा रोड से गीता गोयल और गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से डॉ. अरविंद किशोर राय को प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस इससे पहले बलिया के रसड़ा और बैरिया विधानसभा से महिला प्रत्याशी दे चुकी है। इसके साथ ही बांसडीह और सिंकदरपुर से प्रत्याशी घोषित हो चुका है। सिर्फ बलिया नगर, फेफना से इंतजार है।