
किसान आंदोलन: संघर्ष से समाधान की ओर जा रहा है आंदोलन – राकेश टिकैत
टिकैत ने कहा कि आंदोलन और संघर्ष से समाधान की ओर जा रहा
गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तीनों कर इस कानून को वापस लेने और अपनी फसलों के एमएसपी की गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 1 साल से आंदोलन कर रहे किसान संगठनों का आंदोलन अब खत्म होने की ओर बढ़ता दिख रहा है। भारतीय किसान यूनियन और इस आंदोलन का एक चेहरा रहे राकेश टिकैत ने एक बयान के बीच कहां की सरकार की तरफ से अब बल मिल रहा है टिकैत ने कहा कि आंदोलन और संघर्ष से समाधान की ओर जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा की गई बैठक में किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी और इस आंदोलन के दौरान मौत के शिकार हुए किसानों की परिजनों की मुआवजे जैसी मांगों पर सरकार लिख रही है। टिकैत ने कहा या सरकार का एक अच्छा कदम है और कहा कि इस पर हम भी सकारात्मक रुख अपनाएंगे।
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा सरकार को कुछ बिंदुओं पर बात करने के लिए सुझाव दिए गए थे टिकैत ने कहा कि अगर सरकार इन बिंदुओं पर बात मान जाती है तो आंदोलन समाप्त हो जाएगा लेकिन जिन बिंदुओं पर हमने बात की है उन बिंदुओं पर समाधान होता है तभी आंदोलन समाप्ति की ओर चलेगा अन्यथा किसान आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा गठित पांच सदस्यीय समिति ने बुधवार को एक बार फिर प्रस्ताव लेकर आश्वासन की ओर आगे बढ़ा है समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि एक नए प्रस्ताव पर चर्चा की है वह किसान नेता गुरनाम सिंह चन्नी ने कहा कि सरकार के नए प्रस्ताव पर अंतिम फैसला सिंधु बॉर्डर पर किसान मोर्चा की बैठक के दौरान लिया जाएगा।