
चिराग योजना के चलते अब गरीब बच्चे भी ले सकेंगे निजी स्कूलों में एडमिशन, जानिए क्या है शेड्यूल?
जींद : गरीब तबके से आने वाले होनहार बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हरियाणा सरकार(Haryana Government) ने चिराग योजना(chirag scheme) की शुरुआत की है. जिसके चलते अब गरीब तबके से आने वाले होनहार बच्चों की सफलता में गरीबी या आर्थिक तंगी बाधा नहीं बनेगी. चिराग योजना के चलते अब गरीब बच्चों को निजी विद्यालयों में दाखिला मिल सकेगा. इसको लेकर प्रशासन की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है.
चिराग योजना के अंतर्गत गरीब व् आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के निजी विद्यालयों(private schools) में दाखिले शुरू हो गये है. योजना के तहत अब दाखिला नही करने वाले निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग बाध्य नहीं कर सकेगा। सभी सहमत स्कूलों को विभागीय साइट पर खाली सीटों का ब्योरा देना होगा। इसके तहत दूसरी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को निशुल्क दाखिला दिया जाएगा।
ये भी पढ़े :- आज डीयू शिक्षक करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, जानिए किन मांगों को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन ?
निजी विद्यालयों में दाखिलों की पप्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई तक चलेगी। चिराग योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवार के विद्यार्थियों को दाखिले दिए जाएंगे। चिराग योजना के तहत विद्यार्थी का दाखिला देने होने के बाद नियम 134-ए की तर्ज पर शिक्षा विभाग की तरफ से फीस दी जाएगी। इसके साथ ही कक्षा अनुसार फीस को निर्धारित किया जाना है। दाखिले के लिए ड्रा स्कूलों की तरफ से ली जाने वाली परीक्षा के बाद मेरिट सूची के अनुसार निकाला जाएगा।
जानिए क्या चिराग योजना के अंतर्गत दाखिले का शेड्यूल
–एक से सात जुलाई आवेदन होंगे।
–11 जुलाई को निजी स्कूलों में ड्रा निकाला जाएगा।
–12 से 21 जुलाई तक नोटिस बोर्ड पर नाम दर्शाए जाएंगे।
–22 से 27 जुलाई तक प्रतीक्षा सूची के जरिए दाखिले होंगे।
ये भी पढ़े :- HPBOSE 10th Result : आज खत्म होगा दसवीं के छात्रों का इंतजार , इस समय जारी होगा हाईस्कूल बोर्ड का परीक्षा परिणाम
”शिक्षा विभाग ने 134-ए की जगह चिराग योजना शुरू की है। इस योजना में एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। दाखिला प्रक्रिया को शेड्यूल जारी किया गया है। ऐसे में जो विद्यार्थी निजी स्कूलों में दाखिला लेना चाहते हैं, वह आवेदन कर सकते हैं।”
–सुशील कुमार जैन, खंड शिक्षा अधिकारी जींद।