
आज़मगढ़ : एआईएमआईएम चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा बीजेपी का डर दिखा कर सपा मुसलमानों का वोट लेती है ।आज़मगढ़ में एआइएमआइएम के चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को मुबारकपुर में सपा और बसपा की घेरेबंदी करते हुए कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर हमारे दिल में बसते हैं। सपा ने पूरी आवाम के साथ धोखा किया है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि सिर्फ मजहब नहीं, बल्कि दबे, कुचले गरीबों को न्याय दिलाने के लिए हमें एकजुट होकर लड़ना होगा । अपने करीब आधे घंटे के भाषण में एआइएमआइएम प्रमुख ने मुस्लिम मतदाताओं में ऊर्जा भरी। उन्होंने मुबारकपुर के मुदर्रिशीन को सलाम करता हूं, के उच्चारण के साथ अपना संबोधन शुरू किया।
कहा कि मौका मिला तो ओलेमाओं की जूतियों को उठाकर अपने सिर पर रख सकता हूं। इत्तेहाद जिंन्दगी है, इन्तशार मौत है, इसलिए आप लोगों को एकजुट होकर रहना होगा। उन्होंने कहा कि जालिम हुकूमतों के जुल्म को हमने बर्दास्त किया है। मेरा सियासी सफर आसान नहीं था । मैं रईसजादे का बेटा नहीं हूं, लेकिन मेरे मां-बाप ने सच्चाई का सामना करना जरूर सिखाया है। सच्चाई बयान करने में ही पुलिस ने मुझे एक नहीं पांच बार सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। कहाकि हम गोलियों से नहीं, बल्कि अल्लाह से डरते हैं। सपा ने मुबारकपुर की अवाम को धोखा दिया है। भारत में 540 सांसद हैं, लेकिन जब इंसाफ की बात करने को मैं सदन में खड़ा होता हूं, तो भाजपा के 306 सांसद कहते हैं बैठ जाओ ।