
उत्तराखंड: अब 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे बाज़ार व मॉल्स
50 फीसदी क्षमता के साथ बाज़ार व मॉल्स को खुलने की मिली इजाजत। 13 जुलाई के लिए बढ़ाया गया कर्फ्यू। वीकेंड पर जारी रहेगा पहले की तरह नियम।
देहरादून। प्रदेश में आई धामी की नई सरकार ने युवाओं के लिए रोज़गार के दरवाज़ों पर लगे ताले खुलने शुरू कर दिए हैं। वहीं, राज्य में कोविड के कारण चल रही तालाबंदी में भी खासी छूट देखने को मिली। राज्य सरकार ने सोमवार को कोरोना कर्फ्यू को 13 जुलाई के लिए बढ़ाया लेकिन काफी रियायतें देते हुए मॉल्स और बाज़ार को राहत दी है। सरकार के इस फैसले के साथ ही नैनीताल और मसूरी में टूरिस्टों की संख्या में भी खासा बढ़त हुआ है।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मानें तो 13 जुलाई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है, हालांकि 50 फीसदी क्षमता के साथ बाजार व मॉल्स खुल सकेंगे। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सुबोध सान्याल के मुताबिक मॉल्स को दोबारा शुरू किए जाने के साथ ही बाज़ारों को भी राहत दी गई है, हालांकि वीकेंड पर पहले की तरह नियम जारी रहेगा।
जानें क्या खुला और किस पर लगा है अभी भी प्रतिबंध:
प्रदेश के दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अब सप्ताह में पांच की जगह छह दिन खोले जाने की इजाज़त दी गई है। जिम और जॉब के लिए तैयारी करने वालों के लिए कोचिंग सेंटरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। वहीं, प्रदेश सरकार के अगले आदेश तक शैक्षणिक संस्थान और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट आदि बंद रहेंगे।
हालांकि ऑनलाइन क्लासेस चालू रहेंगी ही। पहाड़ी इलाकों में यात्रा के लिए 72 घंटों के भीतर की आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के साथ-साथ स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। आपको बता दे प्रदेश सरकार ने होटल व बाजारों को भी 50 पर्सेंट क्षमता के साथ खोलने का आदेश दिया है इस आदेश के बाद से ही दोनों ही टूरिस्ट प्लेसों पर होटल फुल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: स्पूतनिक वी का लगेगा फ्री में टीका, ग्रामीण इलाकों में पहुंचेगी वैक्सीन