
वाराणसीः पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 20 हजार कार्यकर्ताओं को विजय का मंत्र देंगे। पीएम मोदी दोपहर करीब ढाई बजे वाराणसी पहुंचेंगे जहां संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में काशी के 08 विधानसभा क्षेत्र के 3361 बूथों के करीब 20 हजार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को विजय का मंत्र देंगे। लगभग सवा घंटे के दौरे के दौरान पीएम मोदी बूथ स्तरीय पदाधिकारियों के पास जाकर उनसे बात भी करेंगे और विधानसभा चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लेंगे।
आपको बता दें कि पीएम मोदी बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पुलिस लाइन तक हेलीकॉप्टर से आएंगे। पुलिस लाइन से पीएम मोदी सड़क मार्ग से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी गोल्फ कार्ट से बूथ स्तरीय पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के बीच जाएंगे। बूथ स्तरीय पदाधिकारियों से बात करने के बाद पीएम मोदी मंच पर जाएंगे।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पीएम मोदी वापस दिल्ली लौट जाएंगे। आपको बता दें कि 2017 के चुनाव में वाराणसी की 8 सीटों में 06 विधानसभा पर बीजेपी और 02 सीटों पर उसके गठबंधन के सहयोगी अपना दल (एस) और सुभासपा के प्रत्याशी जीते थे।
वहीं पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई है। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर संस्कृत विश्वविद्यालय तक SPG की चप्पे-चप्पे पर नजर है। पीएम के बाह्य सुरक्षा घेरे में 10 IPS के नेतृत्व में नौ हजार से ज्यादा पुलिस-पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं।