
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव नतीजे आने के बाद जहां योगी सरकार उत्तर प्रदेश में एक बार पुनः वापसी करने जा रही हैं इसी भी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और संरक्षण मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एक बड़ा बयान दिया। बीजेपी की सत्ता में वापसी की प्रबल संभावना के बीच मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा बिष्ट यादव ने बयान दिया है कि बाबा को सजने जा रहा है फिर से ताज आएगा रामराज जय श्री राम। बता दें कि अब तक के रुझान में भाजपा को स्पष्ट बहुमत से भी ज्यादा सीटें मिलती दिखाई पड़े ऐसे में अंतिम परिणाम से ज्यादा हेरफेर की गुंजाइश नहीं है।
गौरतलब है कि सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा बिष्ट यादव विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हो गई थी इसके बाद से ही वह समाजवादी पार्टी पर लगातार हमलावर रही है। प्रचार के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से समाजवादी पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील भी की थी इस दौरान कहा था कि मुंह तोड़ना भी पड़ जाए तो वह भी तोड़ दीजिए मुलायम सिंह यादव की बहू ने उस वक्त भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीख की थी।