
India Rise Special
जयपुर में सचिन पायलट ने अजय माकन से की मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा
राजस्थान । राजस्थान के जयपुर में इन दिनों कांग्रेस महंगाई हटाओ रैली की शुरूआत करने जा रही है। जिसको लेकर आज प्रदेश प्रभारी अजय माकन से पूर्व डिप्टी सीएम और टोक विधायक सचिन पायलट ने मुलाकात की है। इस मुलाकात में। महारैली की तैयारियों को लेकर बात चीत की गई है। इस मीटिंग की फ़ोटो सचिन पायलट ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की है।
यह रैली जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में यह रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में 2 लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जयपुर के आसपास के क्षेत्र से ज्यादा भीड़ आने की संभावना है। इसके अलावा आज हुई पायलट और माकन की मीटिंग में कई अहम सियासी मुद्दों पर भी चर्चा की गई। दोनों दिग्गजों के बीच संगठन और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा हुई।