
यूपी के दो और जिलों के नाम बदलने की तैयारी में योगी सरकार, इन जिलों का बदलेगा नाम
यूपी सरकार राज्य के कई शहरों के नाम पहले भी बदल चुकी है, जिसमें इलाहाबाद को प्रयागराज और फैजाबाद को अयोध्या करना शामिल है।
लखनऊ : यूपी में जिलों में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से जिलों के नाम परिवर्तन की योजना तैयार होने लगी है। प्रयागराज तथा रामनगरी अयोध्या का नाम बदले जाने के बाद अब मैनपुरी, अलीगढ़ तथा फीरोजाबाद का भी नाम बदलने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है। अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने की मांग लंबे समय से की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी के जन प्रतिनिधि कई बार मांग को राज्य स्तर तक उठा चुके हैं। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज तथा फैजाबाद का अयोध्या रखा गया है।
योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के कई शहरों के नाम बदल चुकी है, जिसमें इलाहाबाद को प्रयागराज और फैजाबाद को अयोध्या करना शामिल है। अब अलीगढ़, मैनपुरी तथा फीरोजाबाद जिला पंचायत की बैठकों में जिलों का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया गया है। फीरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद अब मैनपुरी का नाम मयन नगरी व अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव दोनों जिलों के जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में सोमवार को रखा गया।
सदन ने ध्वनिमत से प्रस्ताव को पारित कर दिया। अब प्रस्तावों को यूपी सरकार के पास भेजा जाएगा। इसके बाद अब वहां से ही आगे की कार्यवाही होने का प्रविधान है। मैनपुरी में जिला पंचायत की बैठक अध्यक्ष अर्चना भदौरिया की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। सदस्य योगेंद्र प्रताप ने मैनपुरी का नाम मयन नगरी रखे जाने का प्रस्ताव पेश किया। इसे चर्चा के बाद स्वीकार कर लिया गया। अर्चना भदौरिया ने बताया कि अब इसे शासन को भेजा जाएगा। गांवों में विकास के लिए पहल करने की बात की।
यह भी पढ़ें: बैलगाड़ी से विधानसभा जा रहे सपाइयों को पुलिस ने रोका, CM योगी बोले-उम्मीद है अच्छी चर्चा होगी