
राजस्थान में रैगिंग के नामपर किया कुकर्म, दो अपराधी हिरासत में
जयपुर। जयपुर के एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जयपुर के एक अनाथ आश्रम में आठ से दस साल के लगभग आठ बच्चों के साथ दो आरोपियों द्वारा कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले की कार्रवाही करते हुए 17 वर्षीय दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।
जयपुर थाना पुलिस की जांच में सामने आया कि तीन किशोर अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ रैंगिग के नामपर बच्चों से कुकर्म करते थे। इन आरोपी युवकों में से पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया है, एक किशोर फरार हैं । जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि यह घटनाक्रम लगभग दो महीनों से चल रहा है। यह पूरा मामला शहर के नाटाणियों के रास्ते में बने श्री हिंदू अनाथ आश्रम का है। तीनों किशोर बच्चों को धमकाने के साथ मारपीट भी करते थे। इस मामले की जांच पुलिस थाना अधिकारी ओमप्रकाश मातवा कर रहे हैं। पुलिस ने सभी बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट किया है।