
गोरखपुर: मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे युवाओं के चेहरे
बच्चों के हुए प्लेसमेंट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी।
- प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर- मुख्यमंत्री योगी
गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में आई टी आई एम कौशल विकास की ओर से आयोजित रोजगार मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नियुक्त पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। युवाओं को अवसर दिया जा रहा है और उनकी प्रतिभा व ऊर्जा का लाभ प्रदेश को भी मिल रहा है। इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
स्वतंत्रता दिवस पर 3 करोड़ घरों तक पहुंचेगी ‘योगी की पाती’
कार्यक्रम में कुछ बच्चों के हुए प्लेसमेंट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी। बता दें कि कौशल विकास मिशन की तरफ से कुछ छात्र छात्राओं का चयन हुआ है। इन्हीं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद युवाओं को मन से काम करने की प्रेरणा दी।
हर घर तिरंगा अभियान से जुडें युवा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का अभियान चलेगा। सभी युवा इस कार्यक्रम से जुड़े। इस कार्यक्रम में जुड़ने से देश में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यमंत्री व्यवसायिक शिक्षा में कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल ने भी संबोधित किया।