
SRK की बढ़ी मुश्किलें, NCB ने डाला शाहरुख के “मन्नत” पर छापा
मुंबई। ड्रग्स केस की पड़ताल कर रही NCB टीम बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बंगले “मन्नत” पर पहुंच गई । गौरतलब है की ड्रग्स मामले में शाहरुख के बेटे पहले से ही पिछले 20 दिनों से पुलिस कस्टडी में है। वही आज सुबह शाहरुख बेटे आर्यन से मिलने ऑर्थर जेल रोड जेल भी गए थे ।
शाहरुख समेत इस अभिनेत्री ने यहां भी पड़ा NCB का छापा
शाहरुख समेत NCB की एक टीम ने अन्नया पांडेय के घर भी छापा मारा है। अन्नया बॉलीवुड के अभिनेता चंकी पांडेय की बेटी है। अन्नया पांडेय ने 2019 में फ़िल्म “स्टूडेंट ऑफ दी ईयर” से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की है।
आर्यन की जमानत याचिका हुई खारिज
आपको बता दे कि शाहरुख के बेटे आर्यन खान कल की सुनवाई में जमानत याचिका स्पेशल NDPS कोर्ट ने खारिज कर दी है। आर्यन के साथी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका को भी स्पेशल जज वीवी पाटिल ने खारिज कर दिया है। शाहरुख ने आर्यन की जमानत के लिए अब बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है।