
लखनऊ: आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह डीआरडीओ लैब और ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे और शिलान्यास कार्यक्रम में
लखनऊ: सामरिक क्षेत्र में भारत को ताकतवर बनाने की दिशा में आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कानपुर रोड पर ब्रह्मोस यूनिट का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही रक्षा मंत्री डीआरडीओ लैब का भी शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आपको बता दें कि अपनी तीनों सेनाओं को आधुनिकरण तथा मिसाइलों से लैस करने में जुटा हुआ है इसी के तहत भारत दौरे पर आए रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ हुए समझौते के बाद भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण उत्तर प्रदेश में करने का फैसला किया। आपको बता देंगे भरत आज उन चुनिंदा देशों में है उनके पास हवा जमीन और जल मिसाइल लांच करने की क्षमता है। ब्रह्मोस मिसाइल को तीनों ही जगहों से छोड़ा जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया सपने को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने डिफेंस कॉरिडोर का जो सपना देखा था वह पूरा होता दिख रहा है। वही उत्तर प्रदेश सरकार ने एक रुपए के लिए पर ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट लगने के लिए 80 हेक्टेयर से अधिक जमीन उपलब्ध कराई है।
वहीं दूसरी तरफ खामोशी एयरपोर्ट के बगल में दिया ऑडियोलैब खुलेगी जहां पर रक्षा अनुसंधान और विकास के काल हो सकेंगे। इसके लिए डीआरडीओ इन दोनों प्रोजेक्ट में 10000 करोड़ से अधिक का निवेश करने जा रहा है जाहिर है कि भारत किशन क्षमता में इजाफा होगा ही उद्यमियों को नए अवसर मिलेंगे। का खाने लगने के बाद यहां लाखों रोजगार के अवसर निकलेंगे और युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।