
जन्मदिन के मौके पर तेज प्रताप यादव को मिलने जा रहा ये तोहफा, लालू परिवार में आएगी दोहरी खुशी
बिहार। बिहार की राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज अपना जन्मदिन मना रहे है। बिहार की राजनीति में वो चेहरा हैं जो अपने बयानों और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। वे कभी तो कन्हैया का रूप धारण कर लेते हैं तो कभी भोले शंकर की उपासना में तल्लीन हो जाते हैं। भक्ति रस से इतर तेज प्रताप रील बनाते हुए भी दिखते हैं। अपने ब्लाग के जरिए वो इंटरनेट मीडिया पर लगातार बने रहते हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव बिहार की सियासत के वे चहरे हैं जो भी कुछ वो करते हैं सुर्खियों में बने रहते हैं।
आज का दिन तेज प्रताप यादव के लिए बहुत खास होने वाला है। मुजफ्फरपुर के बोचहां सीट पर उपचुनाव के बाद काउंटिंग हो रही है। यहां से राजद के अमर पासवान आगे चल रहे हैं। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेज प्रताप को जीत का तोहफा देंगे।
तेजस्वी दे सकते हैं जीत का तोहफा
16 अप्रैल को तेज प्रताप के जन्मदिन के मौके पर मुजफ्फरपुर के बोचहां सीट के मतगणना चल रही है। शुरूआती रुझानों में राजद के उम्मीदवार अमर पासवान आगे चल रहे हैं। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष और छोटे भाई तेजस्वी अपने बड़े तेज प्रताप को बर्थडे पर जीत का तोहफा दे सकते हैं। अगर बोचहां में राजद की जीत होती है तो लालू परिवार में दोहरी खुशी आएगी।