TrendingUttar Pradesh

हाथरस : जनपद में केशव प्रसाद मौर्य ने किया 112 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

केशव प्रसाद मौर्य ने गरीब कन्याओं के विवाह हेतु ऑनलाइन शादी अनुदान योजनान्तर्गत समाज कल्याण

हाथरस : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद हाथरस में लोक निर्माण, की विभिन्न परियोजनाओं के अर्न्तगत 112 परियोजनायों (लागत रु०71.26 करोड) का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व तथा मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में कार्य बहुत अच्छा कार्य कर रही है। सरकार के आने के बाद प्रदेश में गुंडाराज एवं भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है। महिलाओं को सम्मान मिल रहा है। सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनके माध्यम से गरीब, किसान, मजदूरों आदि को योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है। बिना किसी भेदभाव के लाभ दिया जा रहा है। कहा कि सरकार द्वारा गलत व्यक्तियों को दंड एवं सही व्यक्तियों को न्याय दिलाया जा रहा है। सरकार सबका साथ- सबका विकास के तहत कार्य कर रही है।

केशव प्रसाद मौर्य ने गरीब कन्याओं के विवाह हेतु ऑनलाइन शादी अनुदान योजनान्तर्गत समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा आज के कार्यक्रम में 21 कन्याओं के रूपये 20000-00 की दर से कुल रू0-4.20 लाख की धनराशि स्वीकृत करते हुए आज उनके खाते में अन्तरित की।

इस योजना के अन्तर्गत ऐसे समूह जिनके गठन से 6 माह का समय व्यतीत हो चुका है ,उन्हें सामुदायिक निवेश निधि के रूप में समूह के सदस्यों को स्वरोजगार हेतु दी जा रही है। जिससे उनके सदस्यों के आजीविका उपार्जन में समर्थ हो सके। रिवाल्विंग फण्ड के अन्तर्गत अब तक 252 स्वयं सहायता समूहों को रूपया 37.80 लाख रूपये की (सैंतीस लाख अस्सी हजार मात्र) समूह के खाते में अन्तरित की जा चुकी है। आज के कार्यक्रम में 11 स्वयं सहायता समूहों को रू0-15,000/- प्रति समूह की दर से कुल 1.65 लाख रूपये की धनराशि रिवाल्विंग फण्ड के रूप में स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत मजदूरों की हाईस्कूल पास बच्चियों को साईकिल वितरण किया जाता है। जिसके तहत आज के इस कार्यक्रम में 105 बच्चियों को साईकिल एवं असंगठित क्षेत्रों में श्रमिकों ई-श्रम कार्ड वितरण के अतंर्गत आज 05 श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 144 परिवारों का प्रथम एवं द्वितीय किश्त तथा 54 परिवारों को तृतीय किश्त उनके खाते में अन्तरित की गयी।

जिले मे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में स्वच्छ शौचालय निर्माण का लक्ष्य 6516 के सापेक्ष 5946 लाभार्थियों को स्वच्छ शौचालय निर्माण हेत प्रथम किस्त की धनराशि रू0 6000 प्रति शौचालय की दर से रू0 356.76 लाख की धनराशि तथा 88 लाभार्थियों को स्वच्छ शौचालय निर्माण पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप प्रति शौचालय की दर से रू0 10.56 लाख की धनराशि 6034 लाभार्थियों को कुल रू0 367.32 लाख की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से हस्तान्तरित की जा चकी है।

आज कार्यक्रम में 05 लाभार्थियों का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कन्या सुमगला योजना के अतंर्गत 8336 बालिकाओं को रूपये 145.23 लाख की धनराशि प्रदान की जा चुका है। आज प्रतीकात्मक रूप से 21 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: